बच्चा
आज कुछ ज्यादा ही ठंडी नही लग रही है
मैंने तो तुमसे पहले ही बोला था कि शाल लेलो लेकिन तुम मानो तब न..
अच्छा छोड़ो भी हमे ये सब अच्छा नहीं लगता है कि शाल, गमछा लेले देहातियो की तरह...
बोल तो ऐसे रही हो जैसे ख़ुद रजवाड़ा खानदान से ताल्लुक रखती हो..
साला पांच - छह गाय भैसे पालने वाले के घर की मोहतरमा ग्यान दे रही है शहर पर 😊
सुनो हमारा घर भले ही गाव हो लेकिन रहते हैं शहरी की तरह...
मामूली...
हाथ जोड़ती हु 🙏🏻मैं देहाति ही ठीक हु अब खुश
हां ये हुई न बात...
अच्छा सुनो फ़िल्म कैसी थी..
बच्चन साहब तो लाज़वाब है ही बहुत बढिया.. 👌🏻
एक्टिंग का जवाब नहीं
अच्छा इस बार गाव चलेंगें न..
हां.. तीन साल हो गए गाव गए..
माँ भी कई बार कह चुकी है कि इस बार होली में जरूर आना..
कह तो दिए हैं लेकिन ऑफिस के काम से समय निकालना मुश्किल लग रहा है..
अरे वो देखो क्या है..
ये हिल क्यु रहा है... गाड़ी रोको...
अरे यार ये तो बच्चा है किसी का
किसका हो सकता है
लगता है कि छोड़कर भाग गए हैं..
कितने निर्दयी लोग हैं इतनी ठंड में कैसे अपने बच्चे को छोड़ देते हैं हीं.....
एक काम करते हैं इसे पुलिस को दे देते हैं कैसा..
मै तो कुछ और ही सोच रही थी
क्या....
मै इसे गोद ले लेती हु
🤨
देखो बुरा मत मानना ये भले ही हमारा बच्चा नहीं है लेकिन न जाने क्यु मेरा मन कह रहा है कि मैं इसे अपना लू... हमारा भी तो अभी तक कोई बच्चा नहीं हुआ
गाँव जाती हु तो सब लोग बहुत ताने मारते हैं मुह पर तो कुछ नहीं कहते लेकिन पीठ पीछे बांझ कहते हैं..
एक बार फिर से सोच लो... ( मन ही मन मै ये सोच रहा था कि जो बात मुझे कहनी चाहिए थी वो बात खुद वो बोल रही थी )
फिर हमने उसे अगले दिन लीगली गोद लिया..
सोच रही हु की अम्मा जी सच बता दु
अरे बाप रे बिल्कुल ना घर का टिकट भी कैंसिल कराना पड़ेगा... माँ कभी नही ये चाहेगी..
मुझे याद है तकरीबन 22 साल का था तो बात ही बात मेरे मुह से निकल गया कि मैं तो एक बच्चा जरुर गोद लूंगा.. इस बात पे माँ इतना गुस्सा हुई थी कि क्या बताए..
उसके बाद मैंने घर पे फोन किया कि माँ मीना को बेटी हुई है..
कब.. आज ही सुबह 4 बजे..
अरे ये तो बहुत खुशी की बात है बहुत दिनो से भगवान से प्रार्थना कर रही थी कि तुझे एक बेटा हो जाय.. चलो ठीक है बेटी तो हो ही गई है. भगवान करेंगे तो एक बेटा भी हो जाएगा... तुम चिंता मत करो... हम लोग भी कल आ रहे है..
नही माँ आप लोग क्यु तकलीफ करोगी.. मीना और बेटी दोनों स्वस्थ हैं.. और आज शाम तक छुट्टी भी मिल जाएगी...
हम लोग होली पर आ रहे हैं..
ठीक है बेटा अपना और बहू का ख्याल रखना...
हाँ माँ....
चलो ये काम तो हो गया तुम भी अपनी माँ से बोल दो ज्यादा कुछ बात मत करना...
ठीक है... ज्यादा बात नहीं करूंगी...
गाँव पहुचते ही बहुत डर लग रहा था कि कोई पहचान न ले...
अरे आ गए बेटा... प्रणाम माँ, बाबु जी..
खुश रहो.. इतनी देर कैसे हो गई.. वो ट्रेन लेट हो गई.. वैसे भी त्योहार में इतनी भीड़ है कि क्या कहे...
अरे... ये तो एकदम तेरे जैसा ही दिख रही है...
देखो न नाक तो बहु पर गयी है... न....
दादी -पर बेटा रहता तो कितना अच्छा होता..
माँ - हाँ माँ जी आप सही कह रही है....
आज मेरी बेटी 5 साल की हो गई लेकिन मैंने और मीना ने कभी ये बात किसी से नहीं बताई...
ये राज़.. राज़ ही रहेगा.....
मैंने तो तुमसे पहले ही बोला था कि शाल लेलो लेकिन तुम मानो तब न..
अच्छा छोड़ो भी हमे ये सब अच्छा नहीं लगता है कि शाल, गमछा लेले देहातियो की तरह...
बोल तो ऐसे रही हो जैसे ख़ुद रजवाड़ा खानदान से ताल्लुक रखती हो..
साला पांच - छह गाय भैसे पालने वाले के घर की मोहतरमा ग्यान दे रही है शहर पर 😊
सुनो हमारा घर भले ही गाव हो लेकिन रहते हैं शहरी की तरह...
मामूली...
हाथ जोड़ती हु 🙏🏻मैं देहाति ही ठीक हु अब खुश
हां ये हुई न बात...
अच्छा सुनो फ़िल्म कैसी थी..
बच्चन साहब तो लाज़वाब है ही बहुत बढिया.. 👌🏻
एक्टिंग का जवाब नहीं
अच्छा इस बार गाव चलेंगें न..
हां.. तीन साल हो गए गाव गए..
माँ भी कई बार कह चुकी है कि इस बार होली में जरूर आना..
कह तो दिए हैं लेकिन ऑफिस के काम से समय निकालना मुश्किल लग रहा है..
अरे वो देखो क्या है..
ये हिल क्यु रहा है... गाड़ी रोको...
अरे यार ये तो बच्चा है किसी का
किसका हो सकता है
लगता है कि छोड़कर भाग गए हैं..
कितने निर्दयी लोग हैं इतनी ठंड में कैसे अपने बच्चे को छोड़ देते हैं हीं.....
एक काम करते हैं इसे पुलिस को दे देते हैं कैसा..
मै तो कुछ और ही सोच रही थी
क्या....
मै इसे गोद ले लेती हु
🤨
देखो बुरा मत मानना ये भले ही हमारा बच्चा नहीं है लेकिन न जाने क्यु मेरा मन कह रहा है कि मैं इसे अपना लू... हमारा भी तो अभी तक कोई बच्चा नहीं हुआ
गाँव जाती हु तो सब लोग बहुत ताने मारते हैं मुह पर तो कुछ नहीं कहते लेकिन पीठ पीछे बांझ कहते हैं..
एक बार फिर से सोच लो... ( मन ही मन मै ये सोच रहा था कि जो बात मुझे कहनी चाहिए थी वो बात खुद वो बोल रही थी )
फिर हमने उसे अगले दिन लीगली गोद लिया..
सोच रही हु की अम्मा जी सच बता दु
अरे बाप रे बिल्कुल ना घर का टिकट भी कैंसिल कराना पड़ेगा... माँ कभी नही ये चाहेगी..
मुझे याद है तकरीबन 22 साल का था तो बात ही बात मेरे मुह से निकल गया कि मैं तो एक बच्चा जरुर गोद लूंगा.. इस बात पे माँ इतना गुस्सा हुई थी कि क्या बताए..
उसके बाद मैंने घर पे फोन किया कि माँ मीना को बेटी हुई है..
कब.. आज ही सुबह 4 बजे..
अरे ये तो बहुत खुशी की बात है बहुत दिनो से भगवान से प्रार्थना कर रही थी कि तुझे एक बेटा हो जाय.. चलो ठीक है बेटी तो हो ही गई है. भगवान करेंगे तो एक बेटा भी हो जाएगा... तुम चिंता मत करो... हम लोग भी कल आ रहे है..
नही माँ आप लोग क्यु तकलीफ करोगी.. मीना और बेटी दोनों स्वस्थ हैं.. और आज शाम तक छुट्टी भी मिल जाएगी...
हम लोग होली पर आ रहे हैं..
ठीक है बेटा अपना और बहू का ख्याल रखना...
हाँ माँ....
चलो ये काम तो हो गया तुम भी अपनी माँ से बोल दो ज्यादा कुछ बात मत करना...
ठीक है... ज्यादा बात नहीं करूंगी...
गाँव पहुचते ही बहुत डर लग रहा था कि कोई पहचान न ले...
अरे आ गए बेटा... प्रणाम माँ, बाबु जी..
खुश रहो.. इतनी देर कैसे हो गई.. वो ट्रेन लेट हो गई.. वैसे भी त्योहार में इतनी भीड़ है कि क्या कहे...
अरे... ये तो एकदम तेरे जैसा ही दिख रही है...
देखो न नाक तो बहु पर गयी है... न....
दादी -पर बेटा रहता तो कितना अच्छा होता..
माँ - हाँ माँ जी आप सही कह रही है....
आज मेरी बेटी 5 साल की हो गई लेकिन मैंने और मीना ने कभी ये बात किसी से नहीं बताई...
ये राज़.. राज़ ही रहेगा.....
Comments
Post a Comment