#जन्मदिन
#तुम #जन्मदिन
ये बहन का जन्म दिन तो ऎसे ही बीत जाता लेकिन तुमने आकर इस दिन को और ख़ास बना दिया मुझे नहीं मालूम था कि तुम आ पाओगी मेरा प्रयाग से यहां आना मुकम्मल हुआ थैंक यू & i....
ये बहन का जन्म दिन तो ऎसे ही बीत जाता लेकिन तुमने आकर इस दिन को और ख़ास बना दिया मुझे नहीं मालूम था कि तुम आ पाओगी मेरा प्रयाग से यहां आना मुकम्मल हुआ थैंक यू & i....
क्या.. .
कुकुकुछ नहीं...
अरे कैसे नहीं आती तुम्हारे जन्मदिन में थोड़ी आई हु इसीलिए ये मुमकिन हुआ और तुम भी सुबह में माँ.. माँ... चिल्ला कर बता दिया कि तुम आ गए हो मैं तभी समझ गयी कि तुम किस माँ को आवाज़ दे रहे हो... 😊
अच्छा वो तुमने वहां मुझे केक क्यु खिलाया
वो सब तो खा लिए थे एक तुम ही थी जो ... 😊
यार मोबाइलिया काहे नहीं यूज़ करती हो
साला पैसा नहीं था वो दोस्त इतना बढ़िया है कि बोला मुझसे लेले पैसा...
और तुम हो कि...
पागल... पीटवावोगे क्या पता नहीं कैसे बच के दूसरो के फ़ोन से बात कर पाती हु और तुम्हें मोबाइलिया की पड़ी है
तुम्हारे बारे में केवल एक ही फ्रेंड को बताया है और उसने बोला...कि...
क्या.. बोला
यही कि तुम जैसे लोग बहुत मुश्किल मिलते हैं इतने दिन हो गए तुमसे तो बोला जाता नहीं
और एक बात बोलना था
क्या...
ये पिंक कलर और चश्में में बहुत अच्छी लगती हो
कही मेरी नज़र न लग जाए.....
******
Comments
Post a Comment