#देहरादून
देहरादून की रोडवेज की वो सीट
और फिर तुम्हारा यूं बिन कहे बैठ जाना
फिर धीरे से खिड़की के लिए मुझसे इजाजत लेना
हवा से डूप्पटे का मेरे चेहरे पर आना और वादियां देखते देखते कंधे पर सो जाना
जगते ही तुम्हारा सॉरी बोलना
मेरा तुम्हें यू देखते रहना
बिन पूछे अपने बारे में सब बताना
और फिर दिल्ली आते ही तुम्हारा वही छुट जाना.... 💔
Comments
Post a Comment