Posts

माँ 💗

आज माँ की आलमारी की सफाई की समान निकालने में कोई समस्या नहीं हुईं लेकिन जब समान रखने लगा तो बहुत सी पुरानी यादें ताजा होने लगीं जैसे माँ की साड़ियां कैसे जतन से रखी है वो बनारसी साड़ी जो बहुत पहले औरों ने पहनना ही छोड़ दिया लेकिन हमारी अम्मा उसे जतन से रखी है काफी पहले पूछा तो बताया था कि तुम्हारी नानी ने दिया है वो अम्मा की पीली & गुलाबी साड़ी को कैसे भूल सकता हूं जब बचपन में ददरी मेले भुला था तो एक औरत ने पूछा कि बेटा तुम्हारी माँ - बाप का क्या नाम है तो हमने बताया कि हमरी अम्मा पियर (पीला) साड़ी पहनी है एक - एक कर के साड़ी - गहने - पुराने सिक्के - पुराने हजार पांच सौ के नोट सब रखता गया आखों से आंसू थम नहीं रहे थे क्योंकि जो काम हमारी माँ को करना चाहिए था वो मैं कर रहा था माँ करे भी तो कैसे वो तो अपनी यादाश्त ही खो दी है किसी चीज़ का ध्यान नहीं है पिछले तीन महीने से उसे डीपरेसन (अवसाद) नामक बीमारी से जुझ रहीं हैं पिछले तीन महीने हमारी जिंदगी के बहुत ही कठिन रहे हैं हम तो बस यहि चाहते हैं कि हे श्री कृष्ण अम्मा की बस यादाश्त वापस ला दीजिए बाकी हम सम्भाल लेंगे....

कलम

इस उलझन भरी जिंदगी में कभी कोई ऐसा मिल जाता है जो कुछ न कहते हुए बहुत कुछ कह जाता है  ऐसा ही वाक्या हुआ था शायद कुछ सालों पहले  स्नातक के दूसरे साल में अंतिम पेपर के दिन एक सखी से मिलना हुआ था हुआ यु की हमारा उस दिन औजार बाक्स ही घर छूट गया  भूलने की बीमारी तो है बहुत पुरानी  ये पता तब चला क्लास में पहुंचे अब क्या करें सोचा यही से कलम उधार मांग लिया जाय  हमने माँगा तो देख तो ऐसे रहे थे जैसे हमने उनसे किडनी मांग ली हो फिर एक भाई ने कलेजे पर हाथ रखकर नीला कलम दिया  बोला, भाई... लौटा देना....  जी बिलकुल 😊 अब काले की दरकार थी तभी बगल वाली लाइन से वो सखी ने हाथ बढ़ाया और हसते हुए कलम दिया  फिर हमने सोचा कि चलो कोई तो मुस्कुराकर दिया वर्ना यहां सब अपने में मस्त हैं  परीक्षा खत्म हुई सर कॉपी ले रहे थे तभी खिड़की से दोस्त ने बोला अबे सा## कितना लिखेगा चल जल्दी  फिर कलम वाले ने बोला भाई पेन..  देकर हमने फिर हमने इधर-उधर देखा लेकिन वो सखी दिखीं नहीं बाहर आए तो हम ने फिर देखा लेकिन न दिखीं  हम ने कहा छोड़ो यार कभी दे देंगे  अबे सा##...

यादें

  अब मान भी जाओ...  क्यूंकि तुम्हारे रूठने भर से मैं कितना परेशान हो गया हू कमरा साफ़ तो छोड़ो झाड़ू कब लगाए हैं ये याद भी नहीं न ही दाई को लगाने देता हूं  हर चीज़ इधर-उधर बिखरे पड़े हैं कमरे में  भूलकङ तो मैं कितना हू ये तो तुम जानती हो हर चीज़ भूल जाता हू यहां तक की भोजन खाना भी कितनी रात तो मैं बिन खाए ही सो जाता हू तुम्हें एसे नहीं रूठना चाहिए  पहले गांव थी तुम तो मैं ज्यादा खुश था काम लोड उस वक्त भी था लेकिन अच्छा था अब तो लगता है हर चीज़ हर काम अधूरा सा है जब तुम पहली दफा शहर आई तो  तुमने सारा सामान व्यवस्थित रख दिया था पता है तुम्हें  मैं कितना परेशान हो गया था आदत नहीं थी न  फिर धीरे धीरे मुझे चीजे सम्भालना सीख रहा ही था कि पता नहीं किसकी नज़र लग गई  दाई कहती हैं कि साहब जब भोजन नहीं खाना होता तो दो लोगों के लिए क्यु बनवाते है चाय भी दो बनवाते है पीते कोई नहीं है काहें बर्बाद करते हैं  अब उसे कौन समझाए कि तुम रूठी हो तो हम कैसे खा पी ले  अब तुम ही बताओं ऐसे कोई रूठता है भला...  लोग पता नहीं क्या बाते करते हैं कि मैं किस...

Angel

  रोज की तरह शाम को माँ के संध्या दीपक जलाने के बाद हम प्लास्टिक के बोरे से धागा निकाल के जलाते थे हर रोज.... तभी एक सफेद साड़ी पहनी औरत पीछे से पकड़ ली मैं लाख चिल्लाता रहा माँ एक सुनती और सीढ़ी से उपर चली गई उस औरत ने कसम दिलाई की आज के बाद फिर न करूंगा.. हम ने वादा आज तक नहीं तोड़ा और वो जाने कहा चली गई उसके बाद मैं माँ से लिपट कर खुब रोया अपनी करनी नहीं बताया कुछ दिन बीमार भी रहा फिर 2 3 साल बाद मुझे याद पड़ा वो वाक्या कि उस दिन वो औरत कौन थी.... 🤔

#दिल्ली #2016

#दिल्ली  #2016 भाई आव तनी दिल्ली शुक्रवार के... भाई लास्ट वीकेंड में आओ ना.. मने.. शनिवार के टिकेट हो गईल बा (गया है) चल ठीक बा अरे फ़ोनवा काहें नहीं उठावत भाई ऑफिस में हू थोड़ी देर में करता हूं भाई.. फोन काट देलस... ए भईया मेट्रो स्टेशन कवन जाई भाई पूछ लो यार किसी दूसरे से काहें तु ना बतैब ए भईया भईया... मेट्रो स्टेशन... आगे से लेफ्ट सीधा... बहुत बहुत धन्यावाद बड़े भाई साहब It's ok.. Bro.. एकर मतलब भाई साहब अरे यार जाओ ना इनसे पूछ तनी तहार का जा ता भाई भाई इसका मतलब कोई बात नहीं सब ठीक है भाई.. सिख तनी यार मेहमान से कैसे बात कईल जाला भैय्या तहरा के दिल से धन्यवाद ठीक बा भाई... टिकेट लिय हो ना कहा जाना हैं हेहीजे(मोबाइल में) जाय के ba ठीक है वहां से टिकेट ले लो समान यहा चेक करा  के जाना 2 न प्लेटफॉर्म पर जाना ए भैया ई ट्रेन हइ पता पर जायगी न हाँ हाँ... देख.. गाना सुनता हेअर बैन्ड लगा के आ बोलता हहहह सला AC चलाता यार हा हैलो तु भोस#### तोरा के अभी टाइम मिलल ह फोन रख सा## 🎵🎵🎵 का रे बोल... भाई तू कहा ह...

हैदराबाद

#हैदराबाद सॉरी What sorry you don't see me Please please अच्छा जी ठीक है शुक्रिया Do you know hindi जी हा आपने सॉरी बोला तो हमने सोचा कि आप यही साउथ की हो और वो जो टीका (सफेद)की हो कोई भी समझ जाएगा कि यही की हो नहीं नहीं हम तो यू पी से है बनारस बनारस❤️... हम भी तो पास के ही जिले के है 😊 Well अभी तो चलते फिर मिलते हैं थोड़ा घूम ले हम लोग हा हा बिल्कुल... बस में हैलो... इधर आ जाओ इधर सीट है हाय 😊 क्यु घूम ली बिरला मन्दिर हा आप यहां किसके यहां आए हों बहन हैं अपनी आमेरपेठ में और तुम.. हम अपने मासी के यहां ये दोनों लोग मुझे घूर क्यु रहीं हैं घूर नहीं रहीं इन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है हम दोनों क्या बात कर रहे हैं क्युकी इन्हें हिन्दी नहीं आती अब कहा जाओगे अभी हम थोड़ा हाई टेक सिटी ओर जाएंगे सुने उधर ही सब हीरो हीरोइन रहते हैं उधर ही थोड़ा घूमेंगे तो वो तुमसे मिलने आयेंगे क्या उन्हें और कोई काम नहीं है एसा ही समझ लो चलो ठीक है हम चलते हैं हमारा तो स्टॉप आ गया चलते हैं बाय.. अरे यार नाम तक नही पुछा और चली गई सिकन्दराबाद वाया दानापुर...

#शराबी

#बनारस #शराबी भैयाजी दो हजार का छुट्टा है नहीं है ए भाई साहब दो हजार का छुट्टा है दुई हजार के छुट्टा रहित त चाय बेचती... अरे... सुन... हो भाई हऊ गली में चल जा मिल जाइ भाई.. भाई ये.. हा.. भाई साहब दो हजार के छुट्टा मिल जाएगा छुट्टा.. का करेगा वो दवा वाले को देना है आ.. कितने पैसे लगे हैं दवा के छः सौ पीचासी रुपया आ... इतने पेसे लेगा और उसके पास दुई हजार का छुट्टा नहीं है लानत है यार.. ऐसी दुकानदारी पे.. ऊ.... भाई तेरे को पैसा चाहिए ये ले सात सौ रुपये जा उसके मुह पर मार आ और होगा तो लौटाना नहीं तो मत लौटाना ठीक है भाई साहब मैं आता हू अभी चचा... ओ... चचा.. मिल जाएगा छुट्टा हा है न पूरे हा.. ले भाई अब है न पुरे.. हा भाई साहब ये आपके पैसे.. बे... यार लेने के लिए थोड़े दिए थे.. रख लो बे दोस्त - भाई रख ले यार दे रहा है रख ले ना.. नहीं आप ने जरूरत पड़ने पर दिया इतना ही बहुत फिर जरूरत पड़ेगी तो ले लेंगे 🙏🏻 उस दिन समझ आया कि शराबी लोग तो यूंही बदनाम है इनके जैसा बड़ा दिल वाला तो ढूंढने पर भी न मिले 🙏🏻